द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना सात अगस्त को एक नया रिकॉर्ड बनाया है. पूरे देश में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला पटना जिला नंबर-1 बना. शनिवार को पटना जिला में कुल 1,36,560 लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया जो अपने आप में एक दिन का रिकॉर्ड हो गया है. वहीं बंगलुरु (88,327), अहमदाबाद (55,988), मुंबई (53,988) और बेलगांव (कर्नाटक) 49,513 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पटना में इस कदर कहर ढाया था कि उसका असर टीकाकरण केंद्रों पर दिखा. बारिश और धूप की परवाह किए बगैर लोग टीकाकरण केंद्रों पर लंबी कतार में खड़े रहे. लोग तीसरी लहर से आशंकित है. यही कारण रहा कि शनिवार को जिला प्रशासन के विशेष अभियान में टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ लगी रही.

होटल पाटलिपुत्र अशोका
वैसे तो गर्दनीबाग में भी टीकाकरण केंद्र हैं लेकिन गर्दनीबाग की अंजू कुमारी होटल पाटलिपुत्र अशोक में टीका लेने पहुंची थी. उनका कहना था कि यहां पर कई लोगों ने बेहतर सुविधा होने की बात कही थी. इसीलिए वे चली आई. पटना कॉलेज से स्नातक कर रहे रोशन कुमार का कहना था कि मीडिया में तीसरी लहर की खबर अक्सर आ रही है इसीलिए वे काफी भयभीत हैं. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स स्टेडियम में तो अपराहन दो बजे लगभग दो हजार लोगों को वैक्सीन लगाया गया. वैक्सीन खत्म हो जाने के बाद कुछ देर के लिए टीकाकरण बंद करना पड़ा. हालांकि, होटल पाटलिपुत्र अशोक से तुरंत वैक्सीन वहां भिजवाया गया.
पाटलिपुत्र स्पोर्टस स्टेडियम कंकड़बाग
वैक्सीन की प्रतीक्षा कर रहे कंकड़बाग के सूरज कुमार कहते हैं कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार बगैर टीकाकरण कराए लोगों को दुकान संचालित नहीं करना है. इसीलिए अपने परिवार के सभी सदस्य के साथ पहुंचे हुए थे. उनका कहना था कि बेटे ने कई बार टीका लेने के लिए पंजीकरण ऑनलाइन किया, लेकिन जो अस्पताल चयनित किया जा रहा था वहां जाने में काफी असुविधा थी. इसीलिए सभी परिवार के साथ टीकाकरण अभियान के दिन टीका लगवाने पहुंचे हैं.