द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग पर बिहार सरकार व जदयू कोटे के दो मंत्री श्रवण कुमार और मंत्री सुनील कुमार ने बयान दिया है. श्रवण कुमार ने कहा कि आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता लगाया जाएगा. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. मंत्री श्रवण कुमार ने घटना को दुखद बताया और कहा कि इससे राज्य को काफी नुकसान हुआ है. आगे ऐसा ना हो इसके लिए सरकार उपाय करेगी.
वहीं विश्वेश्वरैया भवन में भीषण आग पर जदयू कोटे के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि सुबह से ही जिला प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने में लगी है. पहली प्राथमिकता है आग पर काबू पाना उसके बाद यह जांच का विषय होगा कि आग कैसे लगी. मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसे लेकर सरकार ड्रोन और हेलीकॉप्टर का भी सहारा ले रही है. इसका कितना असर हो रहा है. इस पर बिहार सरकार के मध् निषेध मंत्री सुनील कुमार का कहना है कि इससे शराब माफियाओं पर मनोवैज्ञानिक रूप से प्रभाव पड़ा है. उनके अंदर भय बैठा है. दूरदराज के इलाकों में इसका काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से कई बड़े शराब माफिया पकड़े गए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि शराबबंदी में पकड़े गए लोगों का ट्रायल जल्द करने की कोशिश की जा रही है. ताकि उन्हें सजा मिल सके. वहीं शराबबंदी कानून में हुए संशोधन पर सुनील कुमार ने कहा कि कोर्ट पर बहुत ज्यादा बोझ बढ़ गया था. जो कम हो सके. पहली बार शराब पीकर पकड़े जाने वाले व्यक्ति पर आर्थिक दंड लगाकर उसे छोड़ दिया जाएगा. हमारा मुख्य केंद्र शराब माफिया है.
मंत्री श्रवण ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना हो यह हम भी चाहते हैं. इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल चुके हैं. हम भी चाहते हैं कि बिहार में जातीय जनगणना हो. हम अभी प्रधानमंत्री से मांग कर रहे हैं, हम किसी के दबाव में नहीं है. कांग्रेस ने जातीय जनगणना नहीं कराया, लेकिन हम तो चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो.
यह भी देखें : https://youtu.be/P0uk6-9tzbo
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट