पटना ब्यूरो
पटना: कोटा मामले में अब अगली सुनवाई पांच मई को होने वाली है। जानकारी के मुताबिक पांच मई को इस मामले में हाईकोर्ट कोई ठोस निर्णय ले सकता है। हालांकि बिहार सरकार अब भी अपने फैसले पर कायम है कि केंद्र सरकार के गाइडलाइंस और लॉकडाउन का सरकार कोई उल्लंघन नहीं करेगी।
बिहार सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया कि अगली सुनवाई में भी सरकार की तरफ से वो अपना पक्ष रखते हुए इस याचिका का विरोध करेंगे। क्योंकि बिहार सरकार किसी भी कीमत पर लॉकडाउन का उल्लंघन नही करेगी हालांकि सरकार कोटा और दूसरे राज्यों में फंसे बच्चों को लेकर बेहद चिंतित है।