PATNA: बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजा आने के बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है।
ट्वीट करते हुए भाजपा सांसद ने लिखा है कि “बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुढ़नी (मुज़फ्फरपुर) से भाजपा प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं।
समस्त जनता एवं कार्यकर्त्ताओं का आभार। जनता ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नकारात्मक सोच को नकारा है। यह परिणाम 2024 और 2025 की झलक है।”
बीजेपी सांसद ने यह लिखा है कि “बिहार विधानसभा उपचुनाव के परिणाम से स्पष्ट है की सभी विपक्षी ताकतों के एक होने के बावजूद यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकासवादी तथा राष्ट्रवादी नेतृत्व पर बिहारवासियों ने पुनः मुहर लगाई है। बिहार की जनता का विश्वास माननीय प्रधानमंत्री के साथ है, यह अनुमोदित हो गया।”
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट