BAGHA : लौरिया में भाजपा की ओर से आयोजित केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह की विशाल रैली को सम्बोधित करते हुए बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि ,विश्वासघाती नीतीश कुमार को बिहार की जनता आगामी लोकसभा व विधान सभा चुनाव में सबक सिखाएगी।साथ ही उन्होंने कहा कि, भ्रष्टाचारी लालू परिवार को बिहार की जनता पहले ही रिजेक्ट कर चुकी है।
इस बयान को जारी रखते हुए सम्राट चौधरी बोले ,नीतीश कुमार पीएम पद के लिए बेचैन है। जबकि हकीकत है कि इस पद की कोई वैकेंसी ही नहीं है। कांग्रेस सहित देश का कोई भी विपक्षी दल नीतीश कुमार को भाव नहीं दे रहा है। नीतीश कुमार ख्याली पुलाव पकाते रहेंगे, बिहार की जनता आगामी चुनाव में उन्हें उनकी औकात बता देगी।
बता दें ,चौधरी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के चतुर्दिक विकास के साथ ही आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान की राह पर भी आगे बढ़ाया हैं। देश की जनता 2024 के चुनाव में भी भाजपा की दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। बिहार की जनता सभी 40 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करेगी।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट