नालंदा:
नालंदा जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आपत्ति की सुनवाई हुई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त और जिला परिषद के कई सदस्यगण मौजूद थे। जिलाधिकारी ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया को लेकर आपत्ति दर्ज करने हेतु 27 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी। इस तिथि को निर्धारित संख्या में सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराई। आपत्ति की सुनवाई होने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि दर्ज कराई गई आपत्ति की जांच की जाएगी और उसके बाद आदेश पारित कर सभी संबंधित सदस्यों को संसूचित किया जाएगा।