पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है, चाहे पक्ष हो या फिर विपक्ष तैयारियां शानदार दिख रही हैं. विपक्ष की बात करें तो राजद की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है. जिसमें कुछ अलग अंदाज में सरकार के शासनकाल को लेकर एक पोस्टर में बधाई संदेश तैयार किया है.
मोदी के जन्मदिन पर विपक्ष की तरफ से जो पोस्टर लगाया गया है उसमें अलग ही अंदाज में बधाई दे रहे हैं. पोस्टर में साफ तौर पर लिखा हुआ है कि मोदी जी आपकी उम्र हुए 71 साल, देश की जनता का हुआ बुरा हाल. क्या हुआ तेरा इरादा? 1 साल में दो करोड़ नौकरी देने का वादा, क्या युवाओं में पकौड़ा बेचवाने का है इरादा….. बीएसएनएल बिक गया, रेल बिक गया, लाल किला बिक गया, एयरपोर्ट बिक गया, हवाई जहाज बिक गया, ओएनजीसी एवं एलआईसी बिक गया. साथ ही पोस्टर में तेजस्वी के फोटो के साथ लिखा है, मोदी जी मस्त गरीब जनता महंगाई से पस्त वहीं ये भी लिखा है की देश की संपत्ति को बेचना कौन सा राष्ट्रवाद है.
ऐसी तमाम मुद्दों को लेकर राजद की ओर से नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बधाई संदेश तैयार किया गया है. पूरी तरह से सरकार के शासनकाल को लेकर जन्मदिन के दिन घेरा जा रहा है. शानदार तैयारियों के साथ राजद प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पोस्टर जारी किया है. जिसमें पूरी तरह से सरकार के शासनकाल को लेकर घेरने का काम किया है, एक बार फिर से विपक्ष की तरफ से सरकार को घेरने का मौका मिल गया है.
संजय कुमार की रिपोर्ट