द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. सूबे में कोरोना संक्रमित की संख्या 2394 हो गई है जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना से अभी तक 653 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लगातार सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर निशाना साधे हुए हैं.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि गरीबों को आश्वासन नहीं, राशन और नारे नहीं सहारे की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जो जहां है वहीं रहे, सरकार द्वारा सुझाया गया यह उपाय बिल्कुल निराधार और निर्दयी है. नारा होना चाहिए था कि जो सक्षम हो वो जहां है वहीं रहें. और जो भी अक्षम, गरीब, मजदूर, मजबूर, दिक्कत और तकलीफ में है. वो जहां भी है वो हमसे कहें. हम सबका खयाल रखेंगे और मदद पहुंचाएंगे.
उन्होंने आगे लिखा कि ऐसा हुआ नहीं, इस असंवेदनशील सरकार ने सभी को एक तराजू में तौल दिया क्या राजा क्या रंक. गरीब को उनके हाल पर छोड़ देना सरकार की विफलताओं की भयानक तस्वीर है जो आने वालों कई सालों तक देश की आंखों में चुभती रहेगी. नारे नहीं सहारे की जरूरत है.