कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता के वेस्टीन होटल से वीरभूम के लिए रवाना हो चुके हैं. वीरभूम के विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन जाएंगे. यहां अमित शाह रवींद्र भवन में गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद विश्वविद्यालय के संगीत भवन जाएंगे और वहां पर बांग्लादेश भवन सभागार में संबोधन देंगे.

TMC ने शुभेंदु को ‘लाभार्थी’ का नाम बताने की चुनौती दी
तृणमूल कांग्रेस ने बागी नेताओं का नेतृत्व करने वाले शुभेंदु अधिकारी को चुनौती दी है कि वह उस व्यक्ति का नाम बताएं, जिसको उन्होंने पार्टी का लाभार्थी ‘भाइपो’ (भतीजा) करार दिया था. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कल्याण बनर्जी ने कहा कि पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के परिवार से कोई भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं है. बता दें, अधिकारी ने मेदिनीपुर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने के दौरान टिप्पणी की कि भतीजे को तृणमूल कांग्रेस से बाहर निकालो.

ममता को जोर का झटका- 11 MLA, 1 MP और एक पूर्व MP बीजेपी में शामिल
तृणमूल के बागी शुभेंदु के साथ 10 विधायक भाजपा में आए हैं. अमित शाह बोले- चुनाव तक दीदी अकेली होंगी. सांसद सुनील मंडल, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की और 10 MLA ने भी बीजेपी जॉइन की है. इनमें 5 विधायक तृणमूल कांग्रेस के हैं. ये विधायक बीजेपी में शामिल हुए- तापसी मंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पांजा, शीलभद्र दत्ता, दिपाली बिस्वास, शुक्र मुंडा, श्यांपदा मुखर्जी, बिस्वजीत कुंडू और बानाश्री मैती.
