भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने नयी शिक्षा नीति का स्वागत करते हुए कहा है कि यह नीति मशीन नहीं, मनुष्य निर्माण की नीति है. झारखंड भाजपा के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद ने गुरुवार को आयोजित ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा केंद्र सरकार द्वारा घोषित नयी शिक्षा नीति 2020 का स्वागत और अभिनंदन करती है.