PATNA: 4 अगस्त को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के एएसआई अविनाश कुमार द्वारा विशेष छापेमारी के क्रम में एक स्कूटी सवार युवक पर संदेह के आधार पर रोका गया। जिसे भागने के दौरान पुलिस द्वारा धर दबोचा गया।
युवक के बैग से पुलिस ने ढाई लाख कैश रूपये बरामद किए। कैश के बारे मे पूछे जाने पर युवक द्वारा सही एवं सटीक जबाव नहीं मिलने पर पुलिस युवक को थाना ले आई। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में युवक विकाश चौधरी ने बताया कि वह नालंदा जिले के सोरडीह तेल्मरह का रहने वाला है। पेशेवर साइबर गिरोह का सक्रिय सदस्य है।
जिसे गिरफ्तार किया गया। पकड़ में आये साइबर अपराधी विकाश के पीठ पर टंगे बैग से पुलिस ने ढाई लाख कैश , 6 विभिन्न बैंक के एटीएम कार्ड , 9 अलग अलग पास बुक , 1 स्कूटी व् 1 मोबाईल को बरामद किया गया है। पुलिस की माने तो पकड़ में आया साइबर आपराधिक गिरोह का सदस्य विकाश चौधरी के खाते से 64 लाख का ट्रांजेक्शन हाल के दिनों में हुआ है।
जिसकी अब जाँच पुलिस कर रही है। फिलहाल गिरफ्तार विकाश ने पुलिस के सामने कई राज उगले है। वो पटना के कुहरार में किराये के मकान में रह कर साइबर अपराध की घटनाओ को अंजाम दिया करता था।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट