BANKA – बांका जिला के अमरपुर एवं फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के बिलाशी डेम से महज 500 मीटर दूरी पर एक अज्ञात शव मिला है। शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहोल है। वही मौके पर पुलिस अबतक नहीं पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि दो प्रखंड होने के कारण प्रशासन को सूचित करने बाबजूद भी अभी तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची ।
वही ग्रामीणों के बताया कि शव की पहचान नहीं हो पा रहा है । इस घटना को लेकर अब तक पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंची है। सूत्रों की माने तो लावारिश शव दो दिन से पड़ी है। शव से अब दुर्गन्ध भी नए लगी है जिससे ग्रामीण काफी परेशान है। पुलिस सीमा विवाद की वजह से अबतक मौके पर नहीं पहुंची। पुलिस का इस तरीके का रवैया से काफी सवाल खड़े हो रहे है।
बांका से दीपक कुमार सिंह