द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर सोमवार की तरह आज भी जनता दरबार लगा. मुख्यमंत्री सचिवालय में जनता दरबार लगा था. बिहार के हर जिले से फरियादी पहुंचे थे. वहीं जनता के दरबार में मुख्यमंत्री ने फरियादियों की समस्या को सुनकर तत्काल समाधान करते दिखे.
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हर घर नल जल योजना के तहत घरों में पानी सप्लाई अधूरी रह गई है. ऐसी बहुत सारी शिकायतें आज मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंच रही है. नीतीश कुमार समस्याएं सुन रहे हैं और हैरानी जता रहे हैं कि हम तो हर काम को देखवाते रहते हैं तब इतनी लापरवाही क्यों हो रही है. नीतीश कुमार संबंधित विभाग के अधिकारियों को फ़ोन कर रहे हैं फटकार लगा रहे हैं.
सीएम नीतीश ने आगे कहा कि हर घर नल का जल’ योजना के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है. पेयजल के लिए किसी अन्य माध्यम का सहारा नहीं लेना पड़ता है. इससे समय की बचत के साथ-साथ जल जनित रोग से भी निजात मिलती है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट