पटना : सूबे के सियासी गलियारों में लंबे समय से चल रहे कयासों पर आज आखिरकार विराम लग जाएगा. जदयू में आरएलएसपी के विलय की खबरों के पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
मिली जानकारी अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू सुप्रीमो आरसीपी सिंह समेत जदयू के तमाम दिग्गजों के सामने कुशवाहा जदयू कार्यालय में दोपहर दो बजे पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उनके जदयू में शामिल होने के साथ ही पार्टी का जदयू में विलय हो जाएगा.