रांची : अपने आप को झारखंड विधानसभा के अपर सचिव का रुआब दिखा मोहल्ले के लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं. कुंदन सिंह नाम के व्यक्ति जो पुराने विधानसभा के रशियन हॉस्टल के पीछे वाले मोहल्ले में रहते है. वह और उनकी पत्नी अपने पड़ोसी को लगातार लगभग दस साल से प्रताड़ित कर रहे है. जब भी मोहल्ले के लोगों द्वारा समझने या सुलह कराने की कोशिश करते है तो उसी व्यक्ति को फसाने की धमकी देते है. अपने विधानसभा के पदाधिकारी होने का दबदबा बनाते हैं.
प्रतड़ित हो रहे मुकेश कुमार परिवार के सदस्य कई बार लोगों से अपनी समस्या बताई लेकिन कोई हल नहीं निकला. जब मामला बर्दास्त से बाहर हो गई तब शुक्रवार देर रात जगन्नाथपुर थाना में एक सनहा दर्ज कराया है. इस संबंध में मोहल्ले के लगभग 50 से अधिक लोगों ने थाना पहुंच कर मुकेश कुमार का पक्ष लिया. जब थाना प्रभारी द्वारा कुंदन सिंह को थाना बुलाया गया तो वह वहां भी अपने विधानसभा पदाधिकारी होने का रौब झाड़ते नजर आएं. इतना ही नहीं थाना प्रभारी के सामने मोहल्ले वालों के साथ बदतमीजी से पेश आएं. साथ ही सभी लोगों को धमकाते हुए थाना परिसर से बाहर निकल गए कि सबको देख लेंगे.
वहीं मोहल्ले के लोगों ने भी बताया कि आए दिन मुकेश कुमार के परिवार वालों के साथ अमर्यादित व्यवहार करते रहते हैं. इतना ही नहीं अगर कोई उसके घर आते जाते हैं तो उस पर भी फब्तियां कसी जाती है. मोहल्ले वालों ने बताया कि अगर इस आपसी रंजिश को यही विराम नहीं लगाया गया तो कहीं यह रंजिश खूनी रंजिश में ना तब्दील हो जाए.
गौरी रानी की रिपोर्ट