PATNA :तमिलनाडु में बिहार के लोगों को मारा जा रहा है.इसको लेकर बिहार के लोगों का गुस्सा फुट- फुट कर निकल रहा है। ऐसे में पटना के नागरिक और पटना की निवासी ने अपना आक्रोश दिखाते हुए कहा कि ,यह बर्दाश्त नहीं करेंगे हम क्योंकि हम सबको कहीं भी आने और जाने की अनुमति है। और कोई भी कहीं भी जा सकता है.
पटना के आम जनता का कहना है कि ,इस देश में सब को आजादी है। यहां संप्रदायिकता की एकता पहचान है। बिहार और बिहार जैसे अन्य राज्य में हम हिंदी बोलते हैं तो हमें गर्व होती है।अगर हमें इसकी वजह से राज्य से निकाल रहा है और मार रहा तो यह कहीं से उचित नहीं है।साथ ही उन्होंने कहा ,हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे फिर हम भी उन्हें खदेड़ कर यहां से भगा देंगे।
बता दें पटनावासी इसको लेकर सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा ,सरकार इस पर कठोर कार्यवाही करें और वहां की सरकार से बात करें। बिहारियों की मौत बर्दाश्त नहीं पटना के लोगों को हम भी बिहारी हैं और गर्व से कहते हैं कि, हम बिहारी हैं और हमें जीने और रहने की अधिकार किसी भी राज्य में है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट