रांची : कोरोना मामले को लेकर मलेशियन महिला को हिंदपीढ़ी से ले जाने से लेकर अबतक के प्रकरण में हिंदपीढ़ी के लोगों ने प्रेस-मीडिया के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है. अब उनका यह आक्रोश बैनर के माध्यम से प्रदर्शित भी होने लगे हैं. मंगलवार को हिंदपीढ़ी इलाके में मीडिया के खिलाफ लिखा बैनर टंगा नजर आया. इस बैनर में ‘मीडिया हिंदपीढ़ी-नो एंट्री‘ लिखा गया है.
हालांकि कर्फ्यू इलाके में इस प्रकार के कार्य को अंजाम दिया जाना भी एक प्रकार से प्रशासन के कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता नजर आता है. इतनी सुरक्षा के बीच भी कुछ लोगों द्वारा कैसे बैन लगाए गए. इस मामले पर प्रशासन कुछ भी कहने से इंकार किया है.
सन्नी शरद की रिपोर्ट