PATNA : राजधानी पटना में इन दिनों बंटी-बबली का गिरोह सक्रिय बना हुआ है. बंटी और बबली की ही तरह एक दंपत्ति एक के बाद एक कई लोगों को चूना लगा रहा है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. पुलिस प्रशासन अब तक उन्हें ढूंढ नहीं पाई है. इसी क्रम में इस जोड़ी ने हाईकोर्ट के वकील को चूना लगाया है. वकील से लाखों रुपये हड़प कर वे पुलिस की गिरफ्त से अब तक फरार हैं. जिसके बाद अधिवक्ता एसके मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पूरे मामले को साझा किया और पटना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
अधिवक्ता ने इस दौरान एक डेवलपर चलाने वाले दंपत्ति पर अपना फ्लैट हड़पने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस पर दंपती को मदद का आरोप लगाया है. अधिवक्ता ने कहा कि उन्होंने गोला रोड स्थित अपने फ्लैट दंपत्ति को बेचा डेवलपर ने उन्हें 5.51 लाख रुपए दिए और सिर्फ 50लाख का उन्हें चेक दे दिया. जब वे चेक कैश करवाने गए डेवलपर ने रुकवा दिया. अधिवक्ता ने कोर्ट में केस कर दिया कहा कि डेवलपर के खिलाफ गिरफ्तारी और कुर्की वारंट निकाला हुआ है, इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.
वहीं, पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता एसके मिश्रा ने कोर्ट के आदेश पर भी दानापुर थाने की पुलिस द्वारा बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की शिकायत एसएसपी से की. अधिवक्ता ने यूथ होम डेवलपर्स के निर्देशक ऋषभ सिन्हा और उनकी पत्नी सुमिरन कुमार पर 50 लाख रुपए की चोरी और प्लाट पर कब्जा करने का मामला दर्ज कराया था. बता दें कि, न्यायालय से बिल्डर दंपत्ति की संपत्ति कुर्क करने का आदेश भी प्राप्त है.
लेकिन स्थानीय पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है. अधिवक्ता के अनुसार, बिल्डर ने जो चेक दिए थे उसे भुगतान पर बैंक से रोक लगवा दी गई. इस बाबत न्यायालय में मुकदमा दर्ज कराया गया था. दानापुर थाना अध्यक्ष के पी सिंह ने बताया कि, ऋषभ सिन्हा समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तारी वारंट जारी है. छापेमारी की गई लेकिन वह फरार मिले इसलिए गिरफ्तारी वारंट कोर्ट को लौटा दिया है. कुर्की वारंट अभी नहीं मिला है.
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट