कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सभी राज्यों ने अपने स्तर पर कदम उठाये थे। वंही झारखंड में भी हेमंत सरकार ने लॉकडाउन लगया था. खतरे को कम होते देख अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई थी। अब अनलॉक-टू की तैयारी हो रही है.
अनलॉक-टू के तहत रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, देवघर, गुमला, गढ़वा, हजारीबाग व रामगढ़ जिले में भी कपड़ा, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक और जूते की दुकानें खोलने की इजाजत मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपदा प्रबंधन प्राधिकार के साथ बैठक करने वाले हैं.
इस बैठक में अनलॉक टू के तहत दुकानें खोलने की समय सीमा भी बढ़ायी जा सकती है. फिलहाल सुबह छह से दोपहर दो बजे तक दुकानें खोलने की इजाजत है. लेकिन कई तरह की पाबंदियां अभी जारी रहेंगी. पाबंदियों के साथ यात्री बसों का परिचालन शुरू करने और धार्मिक स्थलों को कई पाबंदियों के साथ खोलने पर भी विचार किये जाने के संकेत हैं. इंटर डिस्ट्रिक्ट ई-पास की व्यवस्था भी खत्म की जा सकती है. स्कूल-कॉलेज, रेस्टोरेंट व होटल खुलने की संभावना कम है.
जानकारी के मुताबिक जिलों में लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए भेजी गयी पुलिस फोर्सेज को वापस बुलाने की तैयारी से भी इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि अब चूँकि कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी हो रही है तो छूट दी जा सकती है.