द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. मामला पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के गांधी नगर जगदीश मेंशन अपार्टमेंट का है जहां एक नामी बिल्डर की पत्नी और मासूम बच्ची पर तब अपराधियों ने हमला कर दिया. जब वो अपार्टमेंट के फ्लैट में अकेली थी.
मिली जानकारी के अनुसार बिल्डर की पत्नी और बच्ची को बिल्डर के नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए अपार्टमेंट के पार्किंग एरिया में लगे उसकी गाड़ी को हथियार और रोड से लैश अपराधियों ने तोड़फोड़ कर दिया है. बताया जा रहा है कि विवाद के पीछे का कारण रंगदारी का मामला है. जिसका डर दिखाकर अपराधियों ने महंगे कार को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ किया है.
वहीं घटनास्थल पर बिल्डर के गार्ड सहित अपार्टमेंट के लोगों ने अपराधियों को धर पकड़ करना चाहा, इस बीच अपराधी फरार हो गए है. बताते चलें कि जाते- जाते अपराधियों ने असलहों से कई राउंड हवाई फायरिंग की है. पीड़ितों की माने तो स्थानीय पुलिस को कई बार फोन से संपर्क साधने के बावजूद पुलिस घटनास्थल का मुआयना करने नहीं पहुंची. जिसके बाद पीड़िता ने राजीव नगर पहुंच अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. वहीं राजीव नगर थाना क्षेत्र के ही नंबर रोड-23 में दो गुटों के बीच जमकर गोलियां और ईंट पत्थर चलने की सूचना है, जिसकी शिकायत भी थाना में दर्ज कराया गया है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट