द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में दिन पर दिन अपराधियों का तांडव बढ़ता ही जा रहा है. ताजा पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर रोड नंबर-24 का है. जहां घर में घुसकर बाप बेटी को गोली मार दी गई है. गोली पिता के जांघ में लगी है. वहीं एक गोली बेटी आकांक्षा के पैर में जा लगी लेकिन उसकी जान बच गई. बाप और बेटी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल बाप-बेटी का इलाज पाटलिपुत्र गोलंबर के पास स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है. घायल पिता का नाम रिंकू यादव है जबकि इसकी घायल बेटी का नाम आकांक्षा 15 वर्षीय है.
घटना के बाद पहुंचे डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार सिंह ने बताया है कि पिता को जांघ में गोली लगी है तो बेटी को पैर में लगी है. अब दोनों ही खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया है कि घटना के पीछे घरेलू विवाद है. जिसे जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा. वहीं घायल रिंकू की वाइफ जो कि पैसे से एक प्राइवेट ड्राइवर है. उसकी पत्नी जिसका नाम सोनी देवी है जो कि मूल रूप से भोजपुर जिले के रहने वाले हैं. परिवार को लेकर पटना में राजीव नगर रोड नंबर-24 स्थित किराए के मकान में पिछले आठ वर्षों से रह रहे हैं.
पत्नी ने बताया कि मंगलवार की शाम 7:30 बजे के बाद उसका चचेरा भाई अपने दो साथियों के साथ आया. घर में आने के बाद वह कुछ देर रुका फिर अचानक से पिस्टल निकाला और उसने दोनों को गोली मार दी. इसके बाद तीनों फरार हो गए. वहीं गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए उनकी मदद से ही समय पर इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट