द एचडी न्यूज़ डेस्क : रिकॉर्डतोड़ महंगाई ने विपक्ष को बड़ा मुद्दा दे दिया है. पेट्रोल-डीजल के अलावा रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. यहाँ तक की खाद-पदार्थ की कीमत बढ़ चुकी है. जिसे विपक्षों ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरने में जुटी चुकी है. महंगाई के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हल्ला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में आम आदमी महंगाई के बोझ तले दबा जा रहा है और सरकार बेशर्मी का चश्मा पहने हुए हैं. महंगाई की ऐसी मार देश में कभी नहीं झेली होगी.
तेजस्वी ने कहा कि आज पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही है. किसानों को खेती करने के लिए साहस जुटाना पड़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ी है, इसलिए रेट बढ़ाए गए हैं. लेकिन आज स्थिति है हर दिन कच्चे तेल की कीमत में गिरावट हो रही है, वहीं यहां रेट हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. हमारे पड़ोसी देशों में आधी कीमतों पर तेल उपलब्ध है, जबकि यहां सौ रुपए में तेल बेचा जा रहा है. इस दौरान उन्होंने खेती का जिक्र करते हुए कहा कि आज मंहगाई के कारण किसानों को सस्ते बीज भी नहीं मिल रही है. एमएसपी की कीमतें भी कब पड़ने लगी है.
उन्होंने कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री ने जनता को ठगने का काम किया है. उनके अच्छे दिन तो नहीं आए, लेकिन बुरे दिन जरुर आ गए. आज कोरोना काल में लोग बेरोजगार हो गए है, रोजगार का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है. 19 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही गई थी, लेकिन जब रोजगार मांगने जाते हैं तो उन्हें लाठियों से पीटा जाता है.
तेजस्वी यादव ने सुधीर कुमार के मुददे पर भी चर्चा किया उन्होंने कहा कि उन्हें किस बात का डर है, अगर उनके पास साक्ष्य है, तभी वह शिकायत लेकर गए थे. क्या कारण है कि सारे आरोप सीएम पर ही लगते हैं. कभी बीजेपी वाले आरोप लगाते हैं, कभी एक आईएएस उनके खिलाफ आवाज उठाता है. अगर कोई मामला नहीं है तो जांच से क्यों डर रहे हैं मुख्यमंत्री जी, मेरे खिलाफ चुनाव के दौरान हत्या के आरोप लगे, मैंने तो साफ कहा था कि इसकी जांच कराई जाए. अब सीएम खुद जांच से बच रहे हैं.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट