द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का शुक्रवार से आगाज हो गया है. सत्र के पहले दिन राज्यपाल फागू चौहान का अभिभाषण हुआ. विधानसभा के सेंट्रल हॉल में अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, उपसभापति अवधेश नारायण सिंह, सीएम नीतीश कुमार, संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार सहित तमाम गणमान्य मौजूद थे. हालांकि, इसका विपक्ष के नेताओं ने विरोध भी किया. इस संबंध में कांग्रेस विधायकों ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान उनके कुछ साथी सदन में रहेंगे. जबकि कुछ साथी बाहर रहकर विरोध जताएंगे. ऐसे में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने विधानसभा परिसर के पोर्टिको में हाथों में तख्ती लेकर सरकार के प्रति विरोध जताया.
इन मुद्दों पर विधायकों ने किया हंगामा
वहीं, इस दौरान उन्होंने विधानसभा में अशोक स्तंभ को हटाकर स्वास्तिक चिन्ह लगाने के निर्णय को लेकर भी हंगामा किया और उसे वापस लेने की मांग की. कांग्रेस विधायकों ने समस्तीपुर में हुए जदयू कार्यकर्ता की हत्या को लेकर भी प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने समस्तीपुर में हुई घटना की न्यायिक जांच की मांग की है. साथ ही नीतीश सरकार पर भगवाकरण होने का आरोप लगाया है.
बीजेपी विधायक पर किया पलटवार
वहीं, एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल इमान ने भी बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल द्वारा अल्पसंख्यकों को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारत कुरान और पुरान का नहीं है. भारत भीमराव अंबेडकर के संविधान का है. बचौल पर उन्होंने कहा कि वे दीवाने हैं, भड़काऊ बयान देकर उन्माद फैलाना चलाना चाहते हैं. हम लोग विधानसभा में लोकहित के मुद्दे उठाएंगे. दीवानों और पागलों के मुद्दा पर बात नहीं करेंगे.
आपको बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन महामहिम राज्यपाल का अभिभाषण हुआ. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद सहित सभी पक्ष और विपक्ष के सदस्य विधानसभा में मौजूद रहे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट