रांची: राष्ट्रीय जय हिंद पार्टी झारखंड और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर आंदोलन की तैयारी में जुटी है. इस बाबत पर प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह अपने समर्थकों के साथ रांची के नामकुम स्थित स्टेशन रोड में नुक्कड़ सभा कर लोगों से समर्थन मांगा.
वहीं सुरेंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड और बिहार राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के उद्देश्य से पार्टी आंदोलन करेगी. 19 अक्टूबर को जनता के सहयोग से आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जातीय जनगणना करना चाहिए. राज्य में पिछड़े की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है इस आधार पर इन्हे 36 प्रतिशत आरक्षण देना चाहिए.
आगे उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनकी बात नहीं सुनी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. इसी क्रम में राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन और मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम रखा जायेगा. इसकी तिथि की घोषणा बाद में की जायएगी. इस मौके पर अध्यक्ष बबन चौबे, जिला अध्यक्ष बसंत मुंडा, नबी अंसारी, राशिद अंसारी, जफर खान सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.