अररिया. कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने लॉकडाउन में गाड़ी रोकने पर अपने पद के गुमान में अररिया के बैरगाछी ओपी के चौकीदार गणेश लाल ततमा से कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई थी. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें चौकीदार बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगते दखे. वीडियो में एक दारोगा चौकीदार को डांट-फटकार करते दिखाई देते हैं और कहते हैं कि गलती किये हो तो 50 बार उठक-बैठक करो. पदाधिकारी हैं जानते नहीं हो. ये आवाज बैरगाछी थाना में कार्यरत ASI गोविन्द सिंह की थी. अब डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ( के आदेश पर इन्हें निलंबित कर दिया गया है.
दरअसल, वायरल वीडियो सामने आने के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेशवर पांडेय ने संज्ञान लेते हुए कहा था कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरोप है कि इस घटना में शामिल ASI गोविन्द सिंह के सामने ही जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने चौकीदार गणेश ततमा से 50 बार उठक बैठक करवाने के साथ पैर पकड़कर माफी भी मंगवायी थी.
डीजीपी के आदेश पर एसपी ने किया सस्पेंड
18 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में ASI भी चौकीदार से माफी मांगने का आदेश देते दिख रहे हैं. इसी पर डीजीपी ने कार्रवाई करते हुए अररिया की एसपी धूरत सायली को बैरगाछी थाना में कार्यरत ASI गोविन्द सिंह को निलंबित करने का आदेश दिया था, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है.
एग्रीकल्चर ऑफिसर पर भी कार्रवाई तय
गौरतलब है कि कृषि पदाधिकारी के इस कृत्य को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने विभाग के वरीय अधिकारी और पूर्णिया प्रमंडल के ज्वाइंट डायरेक्टर एग्रीकल्चर को जांच के आदेश दिए हैं. कृषि मंत्री ने इस संबंध में 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.