अनिश कुमार, नवगछिया
नवगछिया: भागलपुर और नवगछिया क्षेत्र भी कोरोना वायरस की चपेट से निकल नहीं पा रहा है। प्रवासी मजदूरों और छात्रों के आने से इसके संक्रमण का मामला और बढ़ता जा रहा है। क्वारंटाइन सेंटरों में लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है। लोग दहशत में हैं। इसके बावजूद लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन नहीं किया जा रहा है। सोमवार को बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से भागलपुर जंक्शन पर उतरे। चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने उनकी जांच की। प्रवासियों को लेकर आंध्रप्रदेश के नगालापल्ली से स्पेशल ट्रेन भागलपुर आयी। यहां पर उतरने के बाद सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इनके लिए दर्जन भर चिकित्सकों के साथ-साथ पारा कर्मियों को भी तैनात किए गए थे। जंक्शन से प्रवासियों को उनके प्रखंड तक भेजने के लिए बस की व्यवस्था की गई थी। प्रशासन की ओर से भोजन के साथ-साथ मास्क, ग्लब्स, कैप दिए गए। उप विकास आयुक्त सुनील कुमार इसकी देखरेख कर रहे थे। ट्रेन के आगमन के दौरान स्टेशन के तीनों फुट ओवर ब्रिज को बंद कर दिया गया था। 19 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। प्रवासियों को भेजने के लिए 66 बसों की व्यवस्था की थी। ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के निबंधन के लिए 12 काउंटर बनाए गए थे।
खरीक प्रखंड के कोरोना पॉजिटिव युवक के गांव में एसडीओ के निर्देश के बाद भी तीसरे दिन भी सैनिटाइज नहीं हुआ, जिसके कारण लोगों में आक्रोश है। वहीं संक्रमित युवक के संपर्क में आए पांच और लोगों का सैंपल जांच के लिए रविवार को भेजा गया। जिसमें खरीक पीएचसी के एक चिकित्सक, निजी ड्राइवर समेत पांच लोग शामिल हैं। वहीं मेडिकल टीम द्वारा गांव में घर-घर सर्वे किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए चिकित्सक डा. नीरज कुमार सिंह ने बताया कि अबतक हमारी टीम द्वारा दो सौ घरों का सर्वे किया जा चुका है। वहीं पूर्व में भेजे गए 23 लोगों में अबतक आठ लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आई है, जिससे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है। पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत पांच क्वारंटाइन सेंटर 391 मजदूरों व छात्रों को क्वारंटीन किया गया। बीडीओ रज्जन लाल निगम ने बताया कि लक्ष्मीनारायण इंटरस्तरीय उच्चविद्यालय मलिकपुर में 127, गोखला मिशन में 122, मध्य विद्यालय एकचारी दियारा में 74 एवं बाबूपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 68 लोग क्वारंटीन किए गए हैं। इस प्रकार कुल चार क्वारंटाइन सेंटर में लगभग 391 व्यक्ति रखे गए हैं। सभी के रहने का खाने पीने का सभी व्यवस्था कर दिया गया है। सभी को जिला के द्वारा उपलब्ध कराए गए किट जिसमें बाल्टी, मग, लूंगी, टी शर्ट, ब्रश, मंजन, साबुन, शैंपू, खाने का बर्तन मच्छर का अगरबत्ती, कंघी, शीशा आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई है। बीडीओ ने बताया कि लक्ष्मीनारायण उच्चविद्यालय में मनोरंजन के लिए टीवी की व्यवस्था कर दी गई है।
सन्हौला थाना क्षेत्र में चार क्वारंटीन सेंटर पर 360 प्रवासी मजदूरों व छात्रों को क्वारंटीन किया गया। सन्हौला थाना से मिली जानकारी के मुताविक पूर्व में बारी आदर्श उच्च विद्यालय सन्हौला में 97 व्यक्ति, बुनियादी विद्यालय भुडिय़ा में 183 व्यक्ति, वैसा में 39 व ताडऱ में 39 लोगों को रखा गया है। भुडिय़ा और सन्हौला में शनिवार के रात्रि सीट फूल हो जाने के कारण नया सेंटर ताडऱ में बनाया गया है। सेंटर पर आए प्रवासी लोगों का स्क्रीनिंग करने के बाद ही सेंटर पर रखा जाता है।
पीरपैंती विधायक रामविलास पासवान ने मानिकपुर स्थित लक्ष्मी नारायण इंटरस्तरीय उच्चविद्यालय मलिकपुर में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने नोडल पदाधिकारी से पंजी आदि की जांच पड़ताल किया। क्वारंटाइन सेंटर के अंदर जाकर प्रवासी मजदूरों के संख्या सहित भोजन आदि की जानकारी ठहरे हुए लोगो से ली। उपस्थिति सभी लोगों ने विधायक से सभी व्यवस्था मिलने की बात कही। विधायक ने कहा कि गोखला मिशन में व्यवस्था में कुछ कमी थी, उसे सुधार का निर्देश दिया गया है। विशेष ट्रेन से देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार प्रवासी मजदूर आ रहे है। उन्हें सभी प्रखंडों में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। नवगछिया लालजी मध्य विद्यालय में 82 प्रवासी मजदूर, मध्य विद्यालय पचगछिया में 60 मजदूर, इस्माइलपुर में 26 मजदूर, रंगरा चौक प्रखंड में एक सौ प्रवासी मजदूर को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। शाहकुंड प्रखंड के हरनथ पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय समस्तीपुर उर्दू के क्वारंटाइन सेंटर पर कुल 25 प्रवासी मजदूर क्वारंटाइन में रखे गए हैं, लेकिन गांव के कुछ लोगों द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत पर शनिवार को मामले की जांच करने बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ जयप्रकाश एवं शाहकुंड थानाध्यक्ष राजीव कुमार समस्तीपुर मध्य विद्यालय के क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचे। जहां पर प्रशासन को जानकारी मिली को गांव के कुछ लोगों के द्वारा यहां पर अशांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसको लेकर बीडीओ अमर कुमार मिश्रा ने बताया कि अगर पुन: दोबारा से शिकायत मिली तो वैसे लोगों के खिलाफ आपदा के सुसंगत धारा पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
नवगछिया बाजार में लॉक डाउन में भी खुलेआम कपड़ों की बिक्री हो रही हैं। कपड़ा विक्रेताओं को किसी तरह का भय नहीं है। कपड़ा खरीदकर ले जाने वाले भी खुले में ले जाते हैं। जबकि लॉक डाउन में कपड़े की दुकान खोलना पूरी तरह प्रतिबंधित हैं। ऐसे में बंद कपड़ा दुकानदार का कहना है कि प्रशासन को हम लोगों को भी कपड़ा बेचने की इजाजत दे देनी चाहिए। बड़े बड़े दुकानदार व थोक विक्रेता कपड़ा बेच रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि नवगछिया बाजार में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति मिला था। नवगछिया बाजार सील भी हुआ था। निर्धारित समय पूरा होने के उपरांत सील हटा लिया गया है किंतु कपड़ा एवं ज्वेलरी सहित अन्य दुकान के खोलने पर प्रतिबंध लगा रहा। खुले हुए कपड़े के दुकान में शारीरिक दूरी का भी सही से पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। वार्ड पार्षद अजय यादव उर्फ प्रमोद यादव का कहना है कि 16 नंबर वार्ड में पूर्णत लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है। दूसरे वार्ड में कपड़ा व रेडीमेड के दुकान खुला रहता हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता हैं।