द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 517 हो गई है. इस कड़ी में सबसे चौंकाने वाली जो बात है वह यह है कि मुंगेर में कोरोना के पॉजिटिव केस अब 100 के पार हो चुके हैं.
सूबे में अब तक 31 जिले कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. मुंगेर में सबसे अधिक 102 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक नालंदा, नालंदा, पटना, सीवान, बक्सर, रोहतास, कैमूर, गोपालगंज, बेगुसराय, गया, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, अरवल, नवादा, सारण, औरंगाबाद, भोजपुर, वैशाली, बांका, लखीसराय, मधेपुरा, जहानाबाद और दरभंगा आदि में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है.
आपको बता दें कि आज से लॉक डाउन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. बिहार सरकार ने इस लॉक डाउन को गंभीरता से लेने के लिए लोगों से अपील की है. केंद्रीय गृहमंत्रालय ने देश के जिलों को ग्रीन,रेड और ऑरेंज जोन में बांटा है. लेकिन बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों को सिर्फ दो ज़ोन में बांटने का निर्णय लिया है. वहीं देर रात बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी इस लॉकडाउन को लेकर लोगों को स्पष्ट कर कह दिया है कि तीसरे फेज में कोई छूट नहीं है.