JAMUI: जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के सफल निर्देशन में लक्ष्मीपुर थाना और झाझा थाना क्षेत्र में लूट कांड को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी भेलू यादव को झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में बुद्धवार को धर दबोचा गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करके संवाददाताओं को बताया कि लक्ष्मीपुर- झाझा थाना क्षेत्र में शातिर अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी लोग दूसरे राज्य बंगाल चले जाते थे।
जिससे कांडों का सफल उद्भेदन नहीं हो पा रहा था। जैसे ही मुझे गुप्त जानकारी मिली कि कुख्यात अपराधी भेलू यादव अपने गांव करहरा आया हुआ है। त्वरित कार्रवाई करते हुए झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया। जिसमें झाझा थाना में कार्यरत एसआई सुबोध कुमार , एएसआई दिलीप कुमार चौधरी, टाइगर मोबाइल झाझा और डीआईयू टीम के कर्मी शामिल थे।
वहीं गठित टीम ने झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में भोलाडीह करहरा गांव पहुंचकर छापेमारी की। जहां से कुख्यात अपराधी 35 वर्षीय भेलू यादव, पिता दिनेश यादव उर्फ सरलू यादव को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी भेलू यादव की तलाशी ली गई जिसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक की पैड मोबाइल बरामद हुआ।
वहीं अपराधी भेलू यादव ने झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत कावर मोड़ के आगे भारत फाइनेंस कर्मी के साथ लूट कांड, लोहा व्यवसाय मानिकथान नरगंजो मोड़ में भदवरिया जंगल में लूट कांड एवं लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बम काली के पास सीएसपी संचालक से लूट और भारत फाइनेंस कर्मी के साथ भी बम काली के पास लूट कार्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। जबकि इस कांड में 5-6 अपराधी शामिल थे।
वहीं पुलिस अधीक्षक डा0 सुमन ने बताया कि इनके निशानदेही पर अन्य अपराधियों को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि टीम के सारे सदस्यों को मेरे द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।
जमुई से संजय कुमार की रिपोर्ट