पटना: विधानसभा चुनाव को लेकल महागठबंधन की गांव को मजबूत बनाए रखने की कवायद तेज हो गई है। रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन के घटक दलों से विधानसभा चुनाव संबंधित सभी मुद्दों पर बातचीत करने के लिए एक कमेटी बनाई है। कमिटी में रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद भूदेव चौधरी, रालोसपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा शामिल है। प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने बताया कि नई कमिटी के सदस्यों ने चुनाव की तैयारियों को लेकर आज राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से राजद प्रदेश कार्यालय में मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आपसी चर्चा की।