रांची : भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर द्वारा आज रांची महानगर भाजपा कार्यालय में नई शिक्षा नीति पर एक युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर के अध्यक्ष सूर्य प्रभात ने की. इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी बिनाय जयसवाल प्रदेश के अध्यक्ष किसलय तिवारी रांची महानगर के अध्यक्ष के के गुप्ता महानगर उपाध्यक्ष वरुण साहू विशेष रूप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई गई जिसे सभी के परामर्श से तैयार किया गया है. इस के आने से देश में शिक्षा पर व्यापक चर्चा आरंभ हो गई है .शिक्षा के संबंध में गांधीजी का तत्पर बालक और मनुष्य के शरीर मन तथा आत्मा के सर्वांगीण एवं सर्वोत्तम विकास है. इसी तरह स्वामी विवेकानंद का कहना था कि मनुष्य की अंतनिहित पूर्णता को अभिव्यक्त करना ही शिक्षा है .इन सब को देखेंगे तो 1986 की शिक्षा नीति में ऐसी कई खामियां रह गई थी जीसे दूर करने के लिए नई शिक्षा नीति लाई गई है.
नई शिक्षा नीति में 5+3+3+4 वाले शैक्षणिक संरचना का प्रस्ताव किया गया है जो तीन से 18 वर्ष की आयु वाले बच्चों को शामिल करता है. केंद्रीय मंत्रीमंडल ने 21वीं सदी के भारत की जरुरतों को पूरा करने के लिए भारतीय शिक्षा प्रणाली एवं नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी दी है. यह नए प्रणाली भारत को विश्व के अग्रणी देशों के समकक्ष ले जाएगी. 34 वर्ष बाद आई नई शिक्षा नीति का उद्देश सभी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है.
प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि बदलते वैश्विक परिवेश में ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए मौजूदा अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए नई शिक्षा नीति की आवश्यकता थी. किसी भी देश का भविष्य वहां के बच्चों को मिलने वाली प्राथमिक शिक्षा पर निर्भर करता है. प्रारंभिक शिक्षा जैसी होगी देश का भविष्य उसी प्रकार निर्धारित होगा. इसलिए नई शिक्षा नीति देश में मील का पत्थर साबित होगा. यह 21वीं सदी के भारत को नई दिशा प्रदान करेगा.
रांची महानगर के अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा नई शिक्षा नीति बच्चों पर ध्यान केंद्रित करते हुए बनाए गए हैं. हमारी शिक्षा व्यवस्था वही पुराने ढर्रे पर चल रही थी इसलिए इसमें समय अनुसार बदलाव बहुत जरूरी था. हमारे जीवन की बहुत सारी चीजें समय अनुसार बदल गए परंतु शिक्षा की पद्धति वही पुरानी थी इस नए शिक्षा नीति से शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी. इस अवसर पर रांची महानगर के सभी मंडल के अध्यक्ष महामंत्री और कार्यकर्ता विशेष रुप से उपस्थित थे. यह जानकारी प्रदेश के मीडिया प्रभारी संजय पोद्दार ने दी.
गौरी रानी की रिपोर्ट