रांची : राज्य के सभी प्रकार के स्कूलों को जल्द खोलने की मांग को लेकर नेशनल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा आज राजभवन के समक्ष धरना दिया गया. नेशनल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया.
वहीं धरना दे रहे लोगों ने कहा कि हॉट बाजार, मॉल, रैली और जुलूस सामान्य हो गया है, लेकिन स्कूलों को बंद रखना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है. इससे बच्चों का पठन पाठन बाधित है. उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. इसलिए राज्य सरकार पहल करते हुए गाइडलाइन के अनुसार सभी स्कूलों को खोलें. राजभवन के पास भारी संख्या में महिला और पुरुष की भीड़ मौजूद थी.
गौरी रानी की रिपोर्ट