PATNA : आज देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन है. इस मौके पर पटना के नेहरू पार्क में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य नेताओं ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया. बता दें कि, आज जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटनावासियों के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है.
दरअसल, अब पटना के बेली रोड का नाम बदल गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि अब से पटना का बेली रोड नेहरू पथ के नाम से जाना जायेगा. पटना के लोग अब बेली रोड को नेहरू पथ से ही जानेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ही नवनिर्मित नेहरू पथ का उद्घाटन किया है. इसी के साथ बता दें कि अब पटना की सड़कों पर नेहरू पथ के नेम प्लेट भी लग गए हैं.
आपको बता दें कि, बिहार-उड़ीसा प्रांत के पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर सर स्टीयूर्ट कॉलविन बेली के नाम पर बेली रोड का नाम पड़ा था. लेकिन, आजादी के बाद बेली रोड का नाम बदलकर जवाहर लाल नेहरू के नाम नेहरू मार्ग रखा गया था. लेकिन, नेहरू मार्ग बोलचाल की भाषा में बोलने में दिक्कत होती थी इसलिए बेली रोड का ही प्रयोग किया गया. लेकिन, अब एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार ने बेली रोड का नाम बदलकर नेहरू पथ कर दिया है और अब यह नेहरू पथ के नाम से ही जाना जायेगा.
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट