पटना सिटी : पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा गांव में शनिवार की रात शराब कांड के आरोपी धर्मेंद्र मांझी की रहस्मय मौत से परिजन और ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश पनप रहा है. जिससे लोग गौरीचक थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया. साथ ही पटना मसौढी रोड़ पर आगजनी कर जमके हंगामा किया और न्याय की मांग कर रहे है.
मृतक की वहन रेखा देवी ने कहा कि धर्मेंद्र की मौत पुलिस की पिटाई से हुई है, जहां पुलिस अपना बचाव में बीमारी का वाहना बना रही है. धर्मेंद्र कभी विमार नहीं था और ना ही कभी किसी बीमारी से ग्रषित हुआ था. परिजन वरीय अधिकारी से न्याय की गुहार लगा रहे है. इधर, गौरीचक थाना की सुरक्षा के लिए कई थाना पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट