पटना : रोहतास जिले के मैघरा गांव के रहने वाले शहीद धर्मेन्द्र सिंह का पार्थिव शरीर कल देर रात पटना एयरपोर्ट लाया गया. शहीद धर्मेन्द्र कुमार सिंह सिख रेजिमेंट में नायक पद पर तैनात थे और बीते 27 अगस्त को श्रीनगर के कुपवाड़ा में शहीद हो गए थे. जिन्हें देर रात श्रीनगर से दिल्ली और फिर दिल्ली से पटना उनका पार्थिव शरीर लाया गया.
पटना एयरपोर्ट पर शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में बिहार पुलिस के वरीय अधिकारियों सहित सिख रेजीमेंट अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं बिहार के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने गॉड ऑफ ऑनर देकर शहीद को अंतिम विदाई दी.
गार्ड ऑफ ऑनर के बाद सिख रेजिमेंट अधिकारियों के साथ शहीद जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव रोहतास के मैघरा गांव के लिए रवाना किया गया. जहां आज उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
संजय कुमार की रिपोर्ट