गया : लक्षद्वीप के प्रशासक और आइबी के पूर्व चीफ गया जिले के बेलागंज खनेटा पाली निवासी दिनेश्वर शर्मा आज अपनी धरती पर पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. दिनेश्वर शर्मा का पार्थिव शरीर दिल्ली गया एयरपोर्ट पर पहुंच गया है. प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है. दिल्ली एयरपोर्ट राष्ट्रपति, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, सुरक्षा सलाहकार और केरल के डीजीपी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं बिहार डीजीपी, सेंट्रल आइबी के डीजीपी, सीआरपीएफ डीजीपी, नागालैंड डीजीपी व असाम डीजीपी की ओर से 16 पुष्प चक्र अर्पित की जाएगी. इन पुष्प चक्रों को उनकी ओर से वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा और प्रभारी जिला पदाधिकारी सुमन कुमार अर्पित करेंगे.

विशेष विमान से आया पार्थिव शरीर
दिनेश्वर शर्मा का पार्थिव शरीर विशेष विमान से 12.30 बजे गया एयरपोर्ट पर पहुंचा. यहां राजकीय सम्मान के तहत गार्ड ऑफ ऑनर और सलामी दी गई. पार्थिव शरीर यहां पहुंचने पर महामहिम राष्ट्रपति की ओर से पुष्प चक्र गया के प्रभारी जिला पदाधिकारी सुमन कुमार अर्पित ने किया. इसके बाद उनका पार्थिव शरीर राष्ट्रीय ध्वज में लपेटकर उनके पैतृक गांव बेलागंज थाना क्षेत्र के खनेटा पाली ले जाया जाएगा. वहां अंतिम दर्शन के बाद विष्णुषपद श्मशान घाट पर उनकी अंत्येष्टि की जाएगी. इसको लेकर गया एयरपोर्ट से बेलागंज और बेलागंज से विष्णुपद श्मशान घाट तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.

पैतृक गांव खनेटा पाली में रखा जाएगा अंतिम दर्शन के लिए
पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले ही पैतृक गांव खनेटा पाली में शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है. कई राजनीतिक कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, शुभचिंतक और स्वजन पहुंचने लगे हैं. लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए बेताब हैं. यहां से सुरक्षा के बीच शव यात्रा निकलेगी जो गया के विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर पहुंचेगी.
