PATNA : पटना सिटी क्षेत्र के अगम कुआं थाना क्षेत्र में अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है और अगम कुआं थाना को फोन करने के बावजूद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचना यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हुआ यह कि भूतनाथ रोड के आवास बोर्ड के पास मकान मालिक जायसवाल जी के द्वारा फोर व्हीलर गाड़ी लगा कर रखी गई थी. तभी उसी तरफ से एक स्कूटी पर सवार युवक आया और उनके गाड़ी में स्कूटी फंस गया, जिसके कारण वाद विवाद होने लगा.
इतने में स्कूटी सवार कुछ लोगों को बुलाकर जायसवाल जी और उनके पुत्र की जमकर पिटाई कर दी गई. साथ ही गाड़ी को भी चकनाचूर कर डाला। इसी क्रम में अलवर के दुकानदारों के द्वारा थाना को सूचना दिया गया. काफी देर के बाद 112 नंबर घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. वहीं, इस दौरान एक युवक को गंभीर चोट आई और गाड़ी पर खून के छींटे नजर आ रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना अगम कुआं को फोन करते रहना बेकार साबित हो गया. अगर समय पर पुलिस पहुंच जाती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती और अपराधी पकड़े जाते. वहीं इस घटना से लोग दहशत में हैं. युवक की पहचान नहीं हो पा रही है लेकिन पीड़ित ने कहा कि वह अपराधी का चेहरा देखने पर उसे पहचान जाएंगे. फ़िलहाल, पुलिस जांच कर रही है.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट