PATNA : राजधानी पटना में एक बार फिर से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. एक के बाद एक बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस बीच खबर है कि अपराधियों ने कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर 14 में आरएमएस कॉलोनी में स्थित बैंक के एटीएम को उखाड़ ले भागे हैं. घटना को अंजाम देने के बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को अपराधियों ने नोच डाला और उसे भी साथ ले गए.
वहीं, एटीएम में तीन लाख नगद रुपए होने की बात सामने आई है. इस घटना के बाद कंकड़बाग थाना की पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठते नजर आ रहे हैं. अपराधी एटीएम में घुसे और उसे उखाड़ कर ले गए. महज 3 मिनट में अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया। अपराधी फोर व्हीलर गाड़ी से मौके पर आये थे. आपको बता दें कि, तीन अपराधी एटीएम के अंदर गए थे और चौथा बाहर ही खड़ा रहा था.
कुछ समय बाद अंदर घुसे तीन अपराधियों ने एटीएम को उखाड़ लिया और उसे लेकर बाहर चले गए. अपराधियों ने एटीएम को कार की डिक्की में रख दिया और बाद में बाहर खड़ा अपराधी एटीएम के अंदर घुसा और कैमरे को नोच कर बाहर ले गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी न्यू बाईपास की तरफ चले गए. सूत्रों की मानें तो उस जगह लगे कैमरे में चोरों की गाड़ी का नंबर नहीं दिख रहा है. हालांकि, पुलिस जांच में जुट गई है. अब देखना यह है कि पटना पुलिस कब तक इन शातिर चोरों को पकड़ती है.
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट