PATNA : बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. अपराधी लगातार एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस बीच एक बार फिर से अपराधियों ने दुस्साहस दिखाया है. दरअसल, अपराधियों ने पटना के कोतवाली थाने के स्टेशन गोलंबर महावीर मंदिर के पास से एक बच्चे के गले से लॉकेट काट डाला. वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भागने लगे, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया.
बताया जा रहा है कि, अपराधी तीन की संख्या में थे. पकड़े गये बदमाशों में मालसलामी निवासी संतोष कुमार, रामकृष्णानगर निवासी अमित कुमार व कमला नेहरू नगर निवासी करण मांझी शामिल है. हालांकि, गिरोह का सरगना निकल भागने में सफल रहा. बता दें कि, पुलिस ने उसके न्यू मार्केट के कबाड़ी मार्केट ठिकानों पर छापेमारी भी की. इस मामले में यह भी खबर सामने आयी है कि ये सभी ब्राउन शूगर के आदी हैं. तलाशी के क्रम में इन लोगों के पास से ब्राउन शूगर की पुड़िया भी बरामद की गयी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की हर पहलुओं पर जांच कर रही है. आगे और क्या कुछ खुलासे होते हैं, वह देखने वाली बात होगी.
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट