ROHTAS : बड़ी खबर रोहतास से है जहां स्टेट बैंक सासाराम से बदमाशों ने पीछा कर सेवानिवृत्त शिक्षक के घर फजलगंज सासाराम के पास से 1 लाख 70 हजार नकदी से भरा बैग उड़ा ले भागे। सेवानिवृत्त शिक्षक की पहचान मुरली प्रसाद के रूप में हुई है. पीड़ित सेवानिवृत्त शिक्षक मुरली प्रसाद ने घटना की शिकायत नगर थाना सासाराम में बताई है. जहां, पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पूरी वारदात की जानकारी ली।
वहीं, घटना स्थल पहुंचे नगर थाना सासाराम के दारोगा धनराज कुमार ने बताया कि, पीड़ित की सूचना पर पुलिस जांच कर रही है. सीसीटीवी भी खंगाला जा रहा है। वहीं, पीड़ित सेवानिवृत्त शिक्षक मुरली प्रसाद ने कहा कि, स्टेट बैंक सासाराम से वह 1 लाख 70 हजार रुपए निकाल कर लौट रहे थे. जहां बाइक से पीछा कर रहे बदमाशों ने दुर्गाकुंड फजलगंज सासाराम के पास स्थित उनके घर पहुंचने के साथ ही साइकिल में रखा बैग को ले भागे।
उन्होंने कहा कि, बाइक पर सवार बदमाश तेजी से रूपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस ने शिकायतकर्ता के आवेदन पर अगली कार्रवाई जारी रखी है. बता दें कि, बिहार में अपराध को लेकर आये दिन सियासत में भी हलचल मची रहती है. बढ़ते अपराध को देखते हुए विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में शिक्षक की क्या कुछ मदद कर पाते हैं.
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट