द एचडी न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक गांव में एक अचंभित मामला आया है. एक बंदर द्वारा एक छोटे बच्चे को तीन मंजिला घर की छत से फेंकने के बाद से हड़कंप मच गया है. इस खबर की पुष्टि खुद वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की है। बन्दर के इस अपराधिक व्यवहार ने एक मासूम की जान छिन ली जिसके बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है.
पिता की आँखों के सामने लाडले की मौत
दरअसल नाजुक बच्चे के पिता गर्मी से रहत पाने के लिए उसे छत पर टहला रहे थे. उसी वक़्त बन्दर का एक झुण्ड आया और उन्हें घेर लिया. इस दौरान 25 वर्षीय पिता नरेश उपाध्याय और उनकी पत्नी ने बंदरों को भगाने की कोशिश की थी लेकिन वे असफल रहे। जब वे मौके से भाग रहे थे तब ही उनका पुत्र जमीन पर गिर गया. जिसके बाद टुकड़ी में से एक बंदर ने बच्चे पर झपट्टा मारा और तुरंत उसे छत से नीचे फेंक दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
7 साल बाद घर में खिली थी किलकारी
वही परिवार की माने तो यह उनका दूसरा पुत्र था जो पुरे 7 साल बाद हुआ था. 4 महीने के इस बच्चे की नामकरण की भी तैयारियां की जा रही थी. बन्दर के इस कदम ने हँसते-खेलते परिवार से खुशियां छिन ली.
वन विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची
बरेली के मुख्य वन संरक्षक ललित वर्मा ने बताया कि यह घटना बरेली जिले के धुनका गांव की है. हादसे के बाद वन विभाग की एक टीम को पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार जांच के लिए भेजा गया है।
-अनामिका की रिपोर्ट