मुंगेर : जिले में नाबार्ड के सहयोग से मुंगेर को-ऑपरेटिव बैंक ने दो मोबाइल ATM वाहन जिलावासियों कि सुविधा के लिए उप्लब्ध कराया है. जिससे मुंगेर जिलाधिकारी रचना पाटिल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. ये मोबाइल ATM वाहन आधुनिक तकनीक से लैस है.
इस मोबाइल ATM वाहन को जिला भर में कहीं भी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लगाकर लोगों को अपने खाते से पैसा निकालने की सुविधा उपलब्ध कराने में सक्षम है. इन दोनों मोबाइल ATM वान की कीमत 45 लाख रुपया है जिसका 90 फीसदी राशि 30 लाख रुपया (प्रति वाहन 15 लाख रुपए) नाबार्ड ने सहयोग किया है. इस मोबाइल ATM वान के माध्यम से डेमोस्ट्रेशन ऑफ बैंकिंग टेक्नोलॉजी का भी काम लिया जाएगा.
इस मौके पर विद्याभूषण मिश्रा जिला सहकारिता पदाधिकारी, संजीव कुमार डीडीएम नाबार्ड, वीरेंद्र ठाकुर संयुक्त निबंधक, रंजीत कुमार प्रबंध निदेशक को-ऑपरेटिव बैंक, बैद्यनाथ रॉय जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, अमिताभ प्रामाणिक एलडीएम और मिन्टू देवी अध्यक्ष को-ऑपरेटिव बैंक आदि लोग मौजूद थे.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट