पूर्वी चंपारण जिले में कानून को हाथ में लेकर खुद सजा देने की तस्वीर सामने आई है, जहां लोगों ने न्याय का फैसला देने की बात कहकर युवक को खंभे से बांध कर जमकर पीटा। मामला जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र की है जहां छेड़छाड़ के आरोपी को भीड़ ने खंभे से बांधकर पिटाई कर दी। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे लोग कानून को हाथ में लेकर क्रूर फैसले दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो फेनहारा थाना क्षेत्र के परशुराम गांव का है और युवक पर आोरप है कि उसने गांव के ही किसी महिला के साथ छेड़खानी की थी। जिसके बाद गांव के ही कुछ लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। और फिर घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामला पिछले 24 जुलाई की बताई जा रही है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और पीड़ित के मां के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए पिटाई करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इस मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।