आज जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर झारखंड राज्य सहित जामताड़ा जिला के कपड़ा एवं जूता व्यवसायियों को लॉकडाउन में हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए कहा कि विगत 25 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा के बाद व्यापारियों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा परंतु राज सरकार द्वारा 1 जून से अनलॉक 01 में कपड़ा एवं जूता व्यापारियों को खोलने का आदेश नहीं दिया गया जबकि लगभग सभी अन्य व्यापारियों को छूट दी गई। आज व्यापारियों की स्थिति भुखमरी के कगार पर पहुंच गई है और उन्हें परिवार के खर्चा के साथ-साथ स्टाफ पेमेंट बिजली बिल बैंक ब्याज भी देना पड़ रहा है। लगभग 75 दिनों से दुकानों के बंद रहने के कारण कपड़ा भी खराब हो रहा है और महाजन अपना बकाया रकम के लिए दबाव बना रहा है। आगे विधायक जी ने कहा जिस प्रकार हमारे पड़ोसी राज्य बिहार और बंगाल छत्तीसगढ़ के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने का आदेश दिया गया है तो ठीक उसी प्रकार झारखंड में भी सरकार को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए खोलने का आदेश देना चाहिए। व्यापारी वर्ग में हमारे सरकार का अच्छा संदेश जाएगा।
मौके पर मुख्यमंत्री ने भी मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि वे मामले को लगातार फॉलो बैक कर रहे हैं परंतु मैं व्यापारी वर्गों से कहूंगा कि वह लोग अपनी बातों को सही ढंग से रखें ना की किसी आंदोलन में जाएं। हेमंत सरकार हर मामले को गंभीरता से ले रही है और बहुत जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा.