रांची : विधायक बंधु तिर्की ने झारखंड विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम 187 के तहत सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी के विरूद्ध विशेषाधिकार हनन की सूचना विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो को दी. अपने सूचना में उन्होंने बताया कि16 मार्च की सुबह करीब 09:30 बजे हरमू गंगा नगर स्थित सरना कॉलेज छात्रावास में करीब 200 की संख्या में असमाजिक तत्वों द्वारा हॉस्टल में उपद्रव मचाया गया तथा तोड़फोड किया गया. इस घटना की सूचना छात्रों द्वारा सुखदेव नगर थाना प्रभारी को दूरभाष से दिए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई, उल्टा छात्रों को थाना प्रभारी द्वारा फटकार लगाते हुए लिखित शिकायत करने पर जोर दिया.
उन्होने बताया कि जब जिगा सुसारण होरो द्वारा थाना प्रभारी को इस घटना की जानकारी दी गई. लेकिन विधायक के साथ भी थाना प्रभारी का अशोभनीय आचरण रहा. विधायक बंधु तिर्की ने सुखदेव नगर थाना प्रभारी के आचरण एवं व्यवहार पर सवाल खड़ा किया है. विधायक ने ममता कुमारी और थाना प्रभारी सुखदेवनगर रांची के विरुद्ध विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई प्रारंभ करते हुए इसकी गहनता से जांच करवाने की मांग की, ताकि जनप्रतिनिधियों की मर्यादा अक्षुण्ण बनी रहे.
गौरी रानी की रिपोर्ट