सरायकेला : राज्य के परिवहन मंत्री और सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन रविवार को सरायकेला जिले के गम्हरिया उपरबेड़ा पहुंचे. जहां मजदूर नेता और झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय रतिलाल महतो की 72वीं जयंती के मौके पर उन्होंने स्वर्गीय महतो की प्रतिमा पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की.
मंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड सरकार को झारखंड आंदोलन से जुड़े शहीदों के परिवारों को ढूंढ कर उन्हें उनका हक देने को लेकर प्रतिबद्ध बताया. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार थी, तो गुवा गोलीकांड के शहीदों के परिवारों को ढूंढ-ढूंढ कर उनके परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का काम किया. उन्होंने बताया कि झारखंड आंदोलन का इतिहास काफी पुराना है. सरकार ने आयोग गठित किया है, जो आंदोलनकारियों को चिन्हित कर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और सरकार उन्हें उचित सम्मान देने का काम करेगी.
गौरी रानी की रिपोर्ट