छपरा : बिहार के छपरा से एक खबर है. चार की संख्या में बेखौफ बदमाशों ने पिस्टल के बल पर एक मोटरसाइकिल सवार की मोटरसाइकिल लूट लिया. घटना छपरा हाजीपुर मुख्य मार्ग एनएच-19 से सटे भरपुरा तीन नंबर ढाला के अंडरपास के समीप घटित हुई.

इस संबंध में सोनपुर भरपुरा के शिव प्रसाद उर्फ बुटन ने बताया कि मेरा पुत्र प्रवीण कुमार बैजलपुर से अपने घर वापस लौट रहा था. इसी बीच जैसे ही वह रेलवे के तीन नंबर ढाला अंडरपास के समीप पहुंचा. चार की संख्या में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके ऊपर पिस्टल तान दिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा.

बुटन ने बताया कि पिस्टल तान देने के बाद उसका पुत्र डर गया. इसी बीच अपराधियों ने उसका बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल लूट कर छपरा हाजीपुर मुख्य मार्ग एनएच-19 पर फरार हो गया. इस संबंध में पीड़ित ने सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु इस आशय का आवेदन दिया है.