आरा : भोजपुर ज़िले में आजकल आपराधिक वारदात आम बात सी हो गई है. बदमाशों के द्वार आपराधिक वारदात को अंजाम देना चुटकियों का खेल हो गया है. वहीं अब भोजपुर पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगा है. घटना आरा के नगर थाना क्षेत्र के सिंगही का है. जहां पीएनसी के सब कॉन्ट्रैक्टर श्री मैन पावर सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा पटना-बक्सर चार लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है.
केंद्र सरकार के इस योजना में दिन-रात एक कर जल्द से जल्द सड़क का निर्माण हो इसमें कंपनी जी तोड़ मेहनत कर रहा है. इसी दौरान बुधवार की देर रात लगभग 60 की संख्या में आरा के सिंगही में अज्ञात बदमाशों ने कंपनी के कर्मचारियों पर हमला कर दिया और लाठी डंडे से सभी की पिटाई करने लगे. किसी तरह ये कर्मचारी और ट्रकों के ड्राइवरों ने अपनी जान बचाई.
इस दौरान बदमाशों ने निर्माण कंपनी के दर्जनों हाइवा ट्रक और स्कोर्पियो को बुरी तरह से छतिग्रस्त कर दिया. जाते-जाते बदमाशों ने निर्माण कंपनी के मैनेजर के स्कोर्पियो में रखे 20 लाख नकद सहित कंपनी के जरूरी कागजात भी ले भाग गए. घटना कि जानकारी निर्माण कंपनी ने नगर थाना को दी गई. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच की बात कह वहां से चली गई.

मगर कंपनी ने आरोप लगाया है कि पुलिस की भूमिका संदिग्ध है और उल्टा कंपनी के कर्मियों को ही धमकाने में लगे थे. हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले में कुछ भी कहने से इन्कार किया है. जबकि सड़क निर्माण कंपनी के कर्मियों में दहशत का माहौल है.
राकेश कुमार की रिपोर्ट