पटना : राजद – कांग्रेस महागठबंधन के बीच लगातार घमाशान चल रहा है जिसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार का बड़ा बयान दिया है. मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि राजद का अस्तित्व क्षेत्रवार है और कांग्रेस का अस्तित्व देशवार है. स्वाभाविक है कांग्रेस को अपना अस्तित्व बनाना है और राजद को अपना अस्तित्व बना है. कांग्रेस देश की चश्मा से अपना पार्टी को देखती है और राजद परिवार और राज्य की चश्मा से अपनी पार्टी को देखते है. ये बात क्लियर कांसेप्ट है.
आगे मीडिया ने जब मंत्री प्रमोद कुमार से पूछा कि विधानसभा उपचुनाव में दोनों पार्टी अलग हो गई तो इसपर मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि कांग्रेस अलग नहीं होगी तो कांग्रेस को पूछेगा कौन. जनतंत्र का तकाजा चुनाव है. चुनाव में जो पॉलीटिकल पार्टी आजमाइश नहीं करता है तो उसका कोई महत्व नही होता है. आगे उन्होंने कहा कि जनता ने निर्णय दे दिया है कि यह जदयू का सीट है. इसमें कोई किंतु -परंतु नही है.
वहीं राजद में चल रही पारिवारिक विवाद को लेकर भी मंत्री प्रमोद कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देख नहीं रहे हैं आप राजद में अभी भी कितना बड़ा कलह चल रहा है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि राजद के शीर्ष नेता के बारे में उसी परिवार का आदमी आज जो सार्वजनिक रूप से भाषण दे रहे हैं, समाचार के माध्यम से जानकारी हो रही है…अब इसके आगे क्या होगा, इसके आगे भी कुछ होना चाहिए क्या…इसके आगे बोलना ही बेकार है.
संजय कुमार की रिपोर्ट