द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार में जहरीली शराब से हुई संदिग्ध मौतों पर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि यह उचित नहीं होगा कि जो मौतें हुई है वह जहरीली शराब से हुई है. अगर यह मौत जहरीली शराब से हुई है तो शराब पीना तो बिहार में अपराध है. जब-जब ऐसी मौतें बिहार में होती है तो मीडिया के लोग इसे शराबबंदी से जोड़ते हैं.
मंत्री ने आगे कहा कि देश के कई राज्यों में जहरीली शराब से मौतें होती है. बिहार में जहरीली शराब बनाने वाले कुछ लोग हैं जो पैसा कमाने के लिए जहरीली शराब बना रहे हैं. जहरीली शराब को पीने से कई लोगों की मौत हो रही है. सरकार के बार-बार मना करने के बाद भी राज्य के लोग शराब पी रहे हैं और जहरीली शराब से उनकी मौत हो रही है.
बिहार में शराबबंदी में संशोधन पर या सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि संशोधन का विचार इसलिए किया जा रहा है. क्योंकि सुप्रीम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक इस मामले में मुकदमों का बहुत प्रेशर है. इस वजह से प्रेशर को कम किया जाए इसके लिए कुछ संशोधन करना बहुत जरूरी है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट