BHAGALPUR: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ भागलपुर के जिला अध्यक्ष राजकुमार प्रसून एवं जिला सचिव डॉ रवि शंकर के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार एवं क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सत्येंद्र झा से मिलकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया जो इस प्रकार है। सितम्बर 2022 का वेतन-विपत्र स्थापना शाखा के क्लर्क राजीव जी को दिनांक 23-09-2022 से 26-09-2022 तक अवश्य रूप से जमा कर देगें और भुगतान 30-09-2022 तक हो जायेगा।
उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में दुर्गा पूजा का पूर्व घोषित अवकाश 26-09-22 से शुरू होगा, जबकि वर्ग नवम एवं दशम की परीक्षा दिनांक 29-09-2022 तक चलेगा। 26 से 29 के बीच की अवधि का क्षति-पूर्ति अवकाश मिलेगा, जिसका पत्र 23-03-2022 को जारी हो जायेगा। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के संचालन में मिडिल स्कूल के प्रभारी के मनमानी से माध्यमिक शिक्षक परेशान हैं।
विद्यालय संचालन हेतु स्पष्ट दिशानिर्देश की माँग संघ द्वारा किया गया, जिस पर आरडीडी द्वारा साकारात्मक पहल किये और शीघ्र इस पर संज्ञान लेने का आश्वासन दिए। उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक के जो भी शिक्षक बीएलओ का कार्य कर रहे हैं, वे इस कार्य से मुक्त होना चाहते हैं तो वे अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के लेटर पैड पर बीएलओ कार्य करनेवाले शिक्षकों का नाम अंकित कर इसकी प्रति संघ भवन में अविलंब जमा करें।
शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मीयों का अगर किसी भी प्रकार का बकाया वेतन है तो इसका विपत्र सितम्बर माह के वेतन – विपत्र के साथ जमा करें। कई विद्यालयों के छात्र कोष और विकास कोष संचालन हेतु संचिका डीपीओ माध्यमिक शिक्षा के हस्ताक्षर हेतु जमा है, उसका निष्पादन शीघ्र किया जाय।
प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव डॉ. रविशंकर, पूर्व जिला सचिव अनिरुद्ध यादव, जिला उपाध्यक्ष कौशिक कुमार कौशल, सदर अनुमंडल सचिव डा. संजीव कुमार, परीक्षा अध्यक्ष डा. इमरान आलम, परीक्षा सचिव धर्मेन्द्र कुमार संयुक्त सचिव आलोक कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य नीरज कुमार झा, राज्य पार्षद कुमार कृष्ण, प्रदीप सिंह, छोटेलाल सिंह, प्रवीण कुमार झा आदि मौजूद थे। डा. इमरान आलम ने स्वरचित पुस्तक जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय को भेंट की। यही प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सत्येन्द्र झा से भी शिष्टाचार मुलाकात कर शिक्षक तथा शिक्षा से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया ।
भागलपुर से संतोष राज की रिपोर्ट